गौ वंश को निर्दयीता से ले जा रहे वाहन को अंतर्राष्ट्रीय हिंदुपरिषद, बजरंग दल ने पकड़ा बनखेड़ी थाने को किया सुपुर्द
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ पिपरिया विधानसभा के बनखेड़ी क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार देर रात एक पिक अप वाहन को पीछा कर पकड़ा है जिसमे लगभग एक दर्जन गौ वंश ठूस ठूस कर भरे हुए थे ।
राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया की शनिवार रात्रि बनखेड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सूचना प्राप्त हुई की बनखेड़ी से पिपरिया की ओर एक पिक अप वाहन आ रहा है तुरंत पिपरिया कार्यकर्ताओं के साथ सिलारी चौक पहुंच भाग रहे वाहन को रूकवाया कार्यकर्ताओं को देख ड्राइवर चलती गाड़ी से कूदकर भाग गया वाहन को बड़ी ही सुझबुझ के साथ रोका एवं बनखेड़ी थाने की अभिरक्षा में सोपा है, वही राष्ट्रीय बजरंग दल के बनखेड़ी कार्यकर्ताओं ने एक कृत्य को मिलिजुली नीति बताते हुए गंभीर आरोप भी लगाए है जिस पर उचित कार्यवाई की मांग की गई है ।
इस दौरान संदीप ठाकुर के साथ धनराज रघुवंशी, जीतेंद्र रघुवंशी, शैलेंद्र ठाकुर, किशन यादव, कृष्णा गुर्जर, अभिषेक दुबे आदि उपस्थित रहे।