
ट्रेन से गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल, प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल किया रिफर
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – कल शाम के समय जबलपुर नई दिल्ली एक्सप्रेस से गोटेगांव से दिल्ली की यात्रा कर रहे यात्री ट्रेन से गिरने पर गंभीर रूप से घायल हो गया, जानकारी के अनुसार घायल युवक श्रीधाम से दिल्ली किसी के शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था, घायल को आरपीएफ व भोपाल की यात्रा कर रहे यात्री सजल राय ने अस्पताल पहुंचाया ।
श्रीधाम निवासी सजल राय ने बताया कि अजेंद्र परिहार 32 वर्ष निवासी ग्राम श्रीधाम दिल्ली की यात्रा कर रहे थे इसी दौरान पिपरिया रेलवे स्टेशन स्टेशन पर पानी लेने के लिए उतरे थे तभी ट्रेन चल पड़ी तो वह दौड़कर ट्रेन में चढ़ने लगे जिससे उनका पैर फिसल गया और नीचे गिर गए जिन्हें हम अस्पताल लेकर आए हैं ।
वही शासकीय अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि अजेंद्र सिंह परिहार को सीने, पेट, सिर, जांघ के पास जॉइंट में गंभीर चोटे आई हैं जिसका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रिफर किया गया है ।