अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही, कुल 33 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब सहित 950 किग्रा महुआ लहान जप्त
सोहागपुर
सोहागपुर// कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देशन मे एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने सोहागपुर के खेड़ा मे एक रियासी मकान में रखी 03 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा बरामद की। मौके पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वहीं नया खेड़ा नाले मे रखा 950 किलोग्राम महुआ लहान एवं अवैध शराब निर्माण सामग्री बरामद की गई। महुआ लहान को मौके पर अनु उपयोगी किया गया। इसके आलावा सोहागपुर मे एक मजार के पास तार बहार नाले मे कुप्पी मे रखी 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई। कुल तीन प्रकरण कायम किए गए एवं विवेचना में लिये गये।कार्यवाही में उड़नदस्ता प्रभारी एन पी सिंह सहायक जिला आबकारी अधिकारी आबकारी उपनिरीक्षक आर एस राठौर एवं आदि स्टाफ का योगदान रहा।