
सुषमा महिला जनकल्याण एवं बाल विकास शिक्षण समिति ने कोरोना योध्याओ का सम्मान किया।।
कोविड 19 कोरोना जैसी महामारी के चलते देशव्यापी लाक डाउन के दौरान हमारे प्रथम पंक्ति के कोरोना योद्धा जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए लगातार अपनी सेवाएं दी उनका सम्मान संस्था की अध्यक्ष आराधना मालवी द्वारा किया गया।
तहसीलदार श्री नीरज कालमेघ एवं नायब तहसीलदार सृष्टि डेहरिया को सम्मान पत्र एवं मास्क भेंट किए, थाना प्रभारी सुनील लाटा , सीएमओ नगरपालिका एच आर खाड़े, सीईओ संस्कार बविरिया ,बी एम ओ डॉ अशोक नरवरे, पशुचिकित्साधिकारी डॉ मारिया लाल को भी सम्मान पत्र एवं मास्क भेंट किए। हमारे प्रथम पंक्ति के योद्धा पुलिसकर्मियों को धूप से बचने के लिए गमछे भी भेंट किए, इसके साथ ही स्टेशन मास्टर वी के पालीवाल, जीआरपी थाना प्रभारी हेमराज कुमरे, आरपीएफ थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार कोष्टा और कमर्शियल इंस्पेक्टर सुनील पंत को भी सम्मान पत्र एवं मास्क देकर सम्मानित किया।
इसके साथ ही हमारे लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ पत्रकार बंधुओ को इस महायुद्ध में अपने योगदान के लिए संस्था द्वारा सम्मान पत्र दिया गया इस अवसर पर संस्था की सहयोगी प्रतिभा ठाकुर भी उपस्थित थीं।