
भाजपा नगर मंडल आमला के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना।।
शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी जी ने ‘सेवा ही संगठन ‘ कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, मोदी जी ने कहा साथियों हमारा संगठन चुनाव जीतने की मशीन नहीं हैं, हमारे लिए संगठन का मतलब होता है सेवा, मैं चाहता हूं हर मंडल इस कार्य की डिजिटल बुकलेट बनाएं, इसके बाद जिले, फिर राज्य और पूरे देश की एक डिजिटल बुक बने, 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती है हम तब तक इस बुकलेट को तैयार कर ले फिर हम इसे लॉन्च करेंगे।
जिन लोगो ने भी इस संकट के दौर में सेवा कार्य किए हैं वे धन्यवाद के पात्र हैं। हमारे कई साथियों ने इस महामारी के दौर में अपने जान की परवाह न करते हुए सेवा कार्य किए और वे सेवा करते हुए चल बसे ऐसे सभी लोगो को मै श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि वे उनके परिवारों को संभाले, आप सभी कार्यकर्ताओं ने लॉक डाउन के दौरान जिस समर्पण भावना के साथ काम किया है वो काबिले तारीफ है।
इस दौरान नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख, भोला वर्मा, गणेश यादव, हरी यादव, सतीष हरोडे, शिवपाल उबनारे, राकेश धामोडे, लक्ष्मण चौ़कीकर,नीलेश राठौर, नितिन खातरकर, गोपेन्द्र बघेल,गणेश उघड़े, मनीष सहित समस्त नगर मंडल आमला के कार्यकर्ता उपस्थित थे।