खापरखेड़ा ढाडिया के बीच हुआ भीषण सड़क दुर्घटना में एक की मौत
- दीपेश पटेल संवाददाता पिपरिया मध्य प्रदेश
पिपरिया। रविवार देर रात ग्राम खापरखेड़ाओर ढाड़िया के बीच अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को दुर्घटना कारित कर दिया जिससे एक युवक की मौका स्थल पर ही मौत हो गई मौका स्थल पर पहुंची 100 dail पायलट मनमोहन सिंह एवं आरक्षक नंद किशोर ने बताया की हेड ऑफिस से कॉल आने पर तुरंत मौका स्थल पहुंच देखा गया की एक लगभग 30 वर्षीय युवक की क्षत विक्षिप्त मृत शरीर ग्राम खापड़ खेड़ा ओर ढाड़िया के बीच पड़ा हुआ है जानकारी में प्राप्त हुआ की अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को दुर्घटना कारित कर फरार हो गया है मृतक उदयपुरा निवासी मदन यादव बताया जा रहा है थाना मंगलवारा टीम भी मौका स्थल पहुंच गई है मृतक को तुरंत शव वाहन की मदद से शासकीय अस्पताल लाया गया है ओर अज्ञात वाहन के संबंध में जानकारी ली जा रही है।