बच्चो की साइकिल पलक झपकते ही गायब करने वाला शातिर चोर मंगलवारा पुलिस की गिरफ्त में
दीपेश पटेल संवाददाता पिपरिया मध्य प्रदेश
पिपरिया।शहर में लगातार कुछ दिनों से हो रही साइकिल की चोरियो की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है शुक्रवार दोपहर प्रेस वार्ता में इसका खुलासा किया गया पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शिवेंदु जोशी ने बताया की लगातार चोरी की घटना को देखते हुए
पुलिस अधीक्षक गुरुकरन सिंह नर्मदापुरम उप पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी उमेश तिवारी एवं स्टाफ की एक टीम गठित की गयी थी जिनके द्वारा थाना क्षेत्र में संगदिध्द साइकिल चोर दामोदर कतिया ग्राम लांघा बम्होरी थाना सोहागपुर को पकड़कर कड़ी पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा कुछ दिनों पूर्व मंगलवारा थाना क्षेत्र से चोरी की गई साईकिल के अतिरिक्त अन्य साइकिलें पिपरिया शहर से भिन्न भिन्न स्थानो से चोरी करना स्वीकार किया गया एवं चोरी की गई 10 साइकिलों को अपने घर के पीछे छिपा रखना बताया गया निशानदेही पर चोरी की गई 10 साइकिलों को बरामद कर लिया गया है जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार जब्त कर ली गई है एवं आरोपी दामोदर कतिया पिता गुरुदयाल कतिया उम्र 52 साल नि० ग्राम लाघा बम्होरी थाना सोहागपुर को थाना पिपरिया के अपराध क्रमांक 421/22 धारा 379 भादवि एवं इस्तमा क्र0 05.06/22 धारा 41(1-4) जा फो 379 भादवि में गिरफ्तार किया गया है, जिसे आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा