हमारे स्वाभिमान और गौरव का प्रतीक है म प्र स्थापना दिवस _ डी एन हरोड़े
आमला _ म प्र स्थापना दिवस हमे हमारे विकास की अवधारणा को बताता है ये हमारे गौरव और स्वाभिमान का प्रतीक है उक्त आशय के विचार डी एन हरोड़े प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेसिक स्कूल आमला ने म प्र जनअभियान परिषद ब्लाक आमला द्वारा म प्र स्थापना दिवस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर किशोर माथनकर उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद आमला, डी एन हरोड़े प्राचार्य बेसिक स्कूल आमला, विशेष अतिथि के तौर पर विकेश देशमुख प्रबंधक म प्र आजीविका मिशन आमला, मनोज विश्वकर्मा समाजसेवी, लखन यादव समाजसेवी, सुनील सोनपुरे पूर्व सैनिक संघ ग्लोरी एकेडमी आमला, हरि महोबे उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद माथनकर ब्लाक समन्वयक म प्र जन अभियान परिषद आमला ने की ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अरविंद माथनकर ने कहा कि म प्र जन अभियान परिषद द्वारा पूरे सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिनमे प्रभात फेरी,चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, खेलकूद, नाटक मंचन सहित अन्य आयोजन किये जाएंगे जिनमे सहभागियों को प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मनित किये जायेंगे, आज स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।कार्यक्रम को किशोर माथनकर, लखन यादव,सोनपुरे आदि ने भी सम्बोधित किया ।
कार्यक्रम के पूर्व स्थापना दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी का आयोजन भी किया गया।इसके पश्चात केपिटल पब्लिक स्कूल आमला में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, यहां पर प्राचार्य राजेश चौकीकर ने म प्र स्थापना दिवस पर अपने विचार रखे।इसी के संदर्भ में शाम 7 बजे म प्र जन अभियान परिषद द्वारा हसलपुर स्थित हरोड़े पेट्रोल पंप पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम मनाया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर विकास प्रस्फुटन समिति आमला, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति आमला, माँ रेणुका पर्यावरण विकास समिति, तरुण शक्ति समिति आमला का सहयोग रहा ।