रामपुर बांसखेड़ा के बीच अनियंत्रित माल वाहक ने दो बाइक सवारों को रौंदा तीन की मौत एक गंभीर दो घायल
दीपेश पटेल संवाददाता पिपरिया मध्य प्रदेश
पिपरिया शुक्रवार श्याम पिपरिया बनखेड़ी मार्ग रामपुर और बांसवाड़ा के बीच एक तेज रफ्तार छोटा हाथी बहाने दो बाइक सवारों को दुर्घटना कार्य कर दिया जिससे दो कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक मासूम बच्ची ने अस्पताल आते-आते दम तोड़ दिया वही तीन अन्य घायल बताए गए हैं आपको बता दें कि दुर्घटना में पिपरिया टीआई प्रभारी उमेद सिंह राजपूत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही कपूरी निवासी हल्के भैया पंडित जी की भी मौत की खबर ने शहर में सनसनी फैला दी इसी घटना में एक 8 साल की मासूम बच्ची जो कि गंभीर रूप से घायल थी अस्पताल मैं आकर दम तोड़ दिया जिसमें दिनेश अहिरवार साहिल अहिरवार और धनवंती भाई गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं कड़ी में एक विशेष बात सामने आई जब दुर्घटना हुई तब पिपरिया शहर में और पंखुड़ी में एक भी 108 एंबुलेंस मौजूद नहीं होने के कारण इस दुर्घटना में तीन मौतें देखने को मिली फिलहाल छोटा हाथी वाहन का ड्राइवर फरार है पुलिस ने मौका स्थल पहुंचे घायलों को अस्पताल पहुंचाया है जांच की जा रही है