14 वर्षीय ग्राम चावलपानी निवासी बालिका की जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ स्टेशन रोड थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह एक 14 वर्षीय नाबालिक द्वारा जहर खाने की घटना प्रकाश में आई जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई ।
स्टेशन रोड थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक राहुल डाबर ने बताया कि अस्पताल से मेमो प्राप्त होने पर तुरंत शासकीय अस्पताल पहुंच मामले की जांच की गई जिसमें चावल शपानी निवासी 14 वर्षीय नाबालिक पिता नन्हू मेहतर द्वारा जहरीला पदार्थ खा लिया गया था, माता पिता उसको को लेकर भोपाल से पिपरिया लौट रहे थे इसी बीच बालिका को परिजनों ने गंभीर अवस्था में पिपरिया शासकीय अस्पताल लेकर आए जहां इलाज के दौरान उक्त नाबालिक ने दम तोड़ दिया फिलहाल जीरो पर मर्ग कायम कर लिया गया है मर्ग डायरी मृतिका के निवास क्षेत्र ग्राम चावलपानी के थाना माहुलझिर जिला छिंदवाड़ा पहुंचा दिया जाएगा शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है ।
वहीं अस्पताल में पदस्थ बीएमओ डॉ ऋचा कटाक्वार के अनुसार उक्त बालिका की मौत जहरीले पदार्थ खाने से हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उक्त जहरीले पदार्थ की पुष्टि हो पाएगी हमारे द्वारा बालिका को बचाने का बहुत प्रयास किया गया मगर स्थिति क्रिटिकल होने के कारण जान नही बच सकी ।