सुजान ग्रुप द्वारा नौ दिवसीय गरबा डांडिया हुआ शुभारंभ

आमला _ नवरात्रि के पावन अवसर पर सुजान ग्रुप आमला द्वारा नौ दिवसीय गरबा डांडिया का शुभारंभ मां भवानी के स्थापना दिवस से प्रारंभ हुआ, कार्यक्रम का शुभारंभ जगत जननी मां भगवती के समक्ष नारी शक्ति संगठन की अध्यक्ष सीमा चोरिया एवं क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज संगठन की अध्यक्ष मधुबाला धोटे द्वारा दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया गया ।
विदित हो कि मां भगवती की आराधना हेतु आमला नगर की विभिन्न क्षेत्र की महिलाओं द्वारा एक महीने से डांडिया डांस टीचर पाखी के मार्गदर्शन में तैयारी की जा रहा था ।
सुजान ग्रुप की प्रतिभा ठाकुर ने बताया की ग्रुप द्वारा प्रतिदिन प्रथम दिवस से नवमी तक जगत जननी मां भवानी की नौ रूपों की आराधना कि जाएगी, महिलाओं ने सर्वप्रथम एक साथ मां भगवती की आराधना में गरबा, डांडिया किया उसके पश्चात अलग-अलग ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति दी गीत सोनल गरबो शीरे अंबे मां चालो धीरे धीरे पर, सीमा चोरिया, मधुबाला, प्रतिभा, रोशनी, वर्षा, पलक, गीत ढोलीरा ढोल बाजे पर, दीक्षा, हेमलता, लीलावती,
भावना, संगीता, प्रीति, दीपिका, गीत पावली लेने में तो पावागढ़ गई थी पर रेखा, हर्षा, संगीता, वर्षा, भागरति, प्रियंका, मनीषा, अलका, रंजना, रितु, संगीता, छाया, अनीता ने प्रस्तुतियां दी और बताया कि महिलाएं किसी भी संस्कृति के मुख्य केंद्र है और इसलिए मां शक्ति की आराधना भारत के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के परिधानों को धारण कर की जा रही है और एकता का संदेश दिया जा रहा है ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129