विकासखण्ड आमला में दिव्यांग शिविर का हुआ आयोजन

आमला- दिन शनिवार को समग्र शिक्षा अभियान अन्तर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए विकासखण्ड स्तरीय चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन जनपद शिक्षा केन्द्र आमला द्वारा अशासकीय क्राईस द किंग स्कूल आमला में किया गया । शिविर का शुभांरभ पर प्रदिप ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष नितीन गाडरे, राजेश पंडोले, हेमंत गुगनानी, मुकेश राठौर, सुकदेव ठाकरे, शिवपाल उबनारे, शंकर गढ़ेकर द्वारा किया गया ।
अतिथियों के उद्बोधन उपरांत षिविर में पंजीयन का कार्य किया गया, जिसमें विकासखण्ड के शासकीय व अनुदान प्राप्त शालाओं में अध्ययनरत कक्षा 1 से 12 वीं तक के 198 बच्चे पंजीकृत हुये, सभी पंजीकृत बच्चों का एल्मिको जबलपुर से आये चिकित्सक डॉ.धीरज कुमार यादव डॉ.मितेष, डॉ.मदन सिंह द्वारा उपकरण हेतु चिन्हांकित किया गया, साथ ही जिला मेडिकल बोर्ड से अस्थि बाधित के लिए डॉ.रूपेश पदमाकर, मानसिक मंदता के डॉ.संजय खातरकर एवं ममता सोनी, मनोवैज्ञानिक डॉ.बर्डे नेत्र रोग विषेषज्ञ आर.डी.गड़ेकर नेत्र सहायक द्वारा दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये गये, जिनमें मानसिक अक्षमता के 51, अस्थि एवं बहु निशक्त के 107, दृष्टि बाधित के 40 प्रमाण पत्र बनाये गये जो जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा ऑन लाईन प्रविष्टि कर बच्चों को वितरित किये जायेगे ।

एल्मिको जबलपुर से चिन्हांकित उपकरण को दो माह के भीतर जबलपुर से तैयार कर उपकरण वितरण शिविर के माध्यम से वितरित किये जायेगे, शिविर में आये प्रत्येक बच्चों को भोजन पैकेट एवं परिवहन भत्ता दिया गया ।
शिविर में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी यंशवत झरबड़े, विकासखण्ड समन्वयक मनीष धोटे, बीएसी, बिहारी लाल उईके, अशोक धुर्वे, गणेष डोगरे, बी.आर.इवने, श्रीमती भारती बिहारे, जनशिक्षक श्रीमती मीनाक्षी धोटे, गुरूदत्त पंडोले, नरेश प्रधान, सुबेर यादव, मनोज चौकिकर एवं समस्त शालाओ से आये शिक्षक/शिक्षिकाये पिन्टू समस्त पालकगण तथा बच्चों का भरपूर सहयोग प्रदान किया गया ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129