क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज संगठन आमला एवं गायत्री परिवार द्वारा पौधारोपण का किया कार्यक्रम
आमला _ बालाजी महाविद्यालय इतवारी चौक वार्ड नंबर 01 आमला में कृष्ण पक्ष तिथि, पित्र पक्ष अष्टमी को पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया, जिसमे बैतूल से गायत्री परिवार से वरिष्ट गणमान्य कार्यकर्ता ने शामिल होकर पौधरोपण कार्यक्रम को मंत्रोचार विधि से संपन्न कराया जिसमें रोशनलाल पटेया, मधु वर्मा, मुकेश वर्मा, देवेंद्र साहू, आशीष पटेया तथा संस्था के संचालक बैतूल से मनीष धोटे एवं आमला से पौधारोपण कार्यक्रम को शिक्षा समाज एवं अध्यात्म से जोड़कर रूपरेखा तय करने वाले बालाजी महाविद्यालय के संचालक एवं कुनबी समाज संगठन के सचिव यशवंत चढ़ोकार प्रमुख रहे ।
सभी अतिथियों एवं गायत्री परिवार कुनबी समाज संगठन, महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा मंत्रों के साथ वृक्ष और देवी-देवताओं का आह्वान कर पौधरोपण किया गया ।
पौधारोपण के संदर्भ में पटेया ने कहा कि एक पौधा लगाना मतलब हमारी आने वाली पीढ़ियों को संदेश देना है वृक्ष जीवन का आधार है धरती का श्रृंगार है यह हमें प्राणवायु देते हैं ऐसे परम उदार वृक्ष है, भीमराव देशमुख सर ने कहा कि वृक्ष हमें दया, ममता, करुणा, सहिष्णुता, सदाचार सिखाते हैं, गणेश बारस्कर सर ने कहा वृक्ष हमें धैर्यता एवं भविष्य की उज्जवलता को दिखाता है, पौधे लगाना पौधारोपण करना तो आसान होता है लेकिन इसके बाद इसकी सुरक्षा इसके रखरखाव इसको पानी देना एवं इसका लालन-पालन करना हम सब की जवाबदारी है ।
कुनबी समाज संगठन आमला के अध्यक्ष हेमंत देशमुख ने कहा आज यह प्रण करे की सभी घरों में पौधे भेंट करें और अपने घरों में भी पौधे लगाए ।
अन्य अतिथियों में महिला संगठन की अध्यक्ष मधुबाला धोटे, नगर पालिका उपाध्यक्ष किशोर माथनकर, देविदास खाडे, सतीश देशमुख, बी.आर.लोणारे, उमा देशमुख, अंजली धोटे, रेखा धोटे प्रमुख रूप से शामिल रहे ।
कार्यक्रम का संचालन तरुण माथनकर के द्वारा किया गया ।
इस धरती मां का श्रंगार पौधारोपण कार्यक्रम में समाज के सभी गणमान्य नागरिक युवा साथी महिला संगठन से महिला शक्ति एवं गायत्री परिवार आमला, महाविद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे ।