सांडिया बिजली विभाग अधिकारियों की मनमानी के चलते 15 दिनों से ग्राम झालौंन के ग्रामीण बिजली को तरसे
दीपेश पटेल संवाददाता पिपरिया मध्य प्रदेश
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के वादे को दरकिनार करते हुए बिजली कंपनी अपनी मनमानी करने पर उतारू है ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान हैं तो वहीं फसलों की हालत भी दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है कुछ दिनों बारिश हुई तो किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई थी मगर अब बारिश नहीं होने से और समय पर बिजली नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान है ऐसा ही एक उदाहरण ग्राम झालौन में देखने को मिला यहां डीपी रखे 15 दिन हो गए हैं अभी तक सांडिया के बिजली विभाग अधिकारियों से अभी तक डीपी नहीं रखा ही है इस संबंध में उनको फोन लगाओ तो फोन नहीं उठाते एवं मैं पत्रकार होने के बाद भी मेरी बात नहीं मान रहे आम इंसान को किस प्रकार से परेशान करते होंगे बिजली विभाग के अधिकारी यह आप को दिख रहा होगा ग्राम पंचायत झालौन के गरीब मोहल्ले की डीपी जो कि 2 साल से नहीं मिल रही थी विधायक जी के प्रयास से डीपी तो मिल गई है लेकिन उसका लाभ अभी तक नहीं मिल रहा 15 दिन हो गए हैं 15 दिन के बाद भी अभी तक सांडिया बिजली ऑफिस के अधिकारियों उसके द्वारा डीपी नहीं रखा किस प्रकार से बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही साफ देखी जा रही है बिजली विभाग में पदस्थ लाइनमैन साहू के द्वारा बोला गया था कि 2 या 3 दिन में आपकी डीपी लगा दी जाएगी पर फोन लगाने पर साहू जी फोन भी नहीं उठा रहे है न ही फोन पर बात कर रहे जो सांडिया में बिजली विभाग के अधिकारी हैं उनको भी फोन लगा रहे हैं वह भी यह बोलते कल करवा रहा हूं परसों करवा रहा हूं लेकिन काम नहीं करवा रहे हैं एक पत्रकार से निवेदन पर ये हालत है तो आम इंसान की क्या हालत होगी होगी यह तो आप भी को भी जानकारी होगी ऐसे बिजली विभाग अधिकारियों के ऊपर प्रशासन कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा कब तक आम इंसान की ये हालत होती रहेगी एक पत्रकार की सुनवाई नहीं हो रही तो यह आम आदमी की क्या सुनवाई करते होंगे।