11 मील पर मिगलानी बस ने बाइक सवार जीजा साले को किया दुर्घटनाग्रस्त जिला अस्पताल किया रिफर
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ पिपरिया मटकुली के बीच सिद्ध बाबा मडिया के पास 11 मील पर एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को टक्कर मारकर दुर्घटनाग्रस्त कर दिया जिन्हें एंबुलेंस की मदद से शासकीय अस्पताल पिपरिया लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है ।
स्टेशन रोड थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक साजिद अली ने बताया कि फरियादी रामभरोस पिता धाडू धुर्वे उम्र 40 साल ग्राम सावरवानी थाना माहुलझिर जिला छिंदवाड़ा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है की इसका बेटा और दामाद ग्राम से पिपरिया आ रहे थे तभी सामने से आती हुई तेज रफ्तार मिगलानी सफेद कलर की बस ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे दामाद राजकुमार पिता मेहरबान उइके उम्र 24 वर्ष ग्राम मालेगाव को पैर व सिर पर गंभीर चोटें आई हैं वही बेटा मेहताब पिता राम भरोसे 26 वर्ष घायल हुआ है फरियादी की रिपोर्ट पर बस चालक के खिलाफ दुर्घटना कार्य करने का मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है ।