गार्डनर कम नर्सरी राइजर के 30 प्रशिक्षणार्थी के दूसरे बेच की परीक्षा हुई संपन्न

बैतूल _ ग्राम भारती महिला मंडल शोभापुर कॉलोनी जिला बैतूल मैं दिनांक 5/1/2022 से 20/5/2022 तक 4 माह का 30 प्रशिक्षणार्थियों ने गार्डनर कम नर्सरी राइजर का प्रशिक्षण शहरी आजीविका मिशन सारणी के तहत डे एन यू एल एम परियोजना तहत लिया गया। यह गार्डनर कम नर्सरी राइजर के दूसरे बेच की परीक्षा दिनांक 10/9/2022 को संपन्न
हुई ।
एसएचएल इंडिया से आये असेसर पवन तथा संदीप गुप्ता द्वारा विधिवत परीक्षा ली गई, परीक्षा दौरान मोबाइल पर ऑनलाइन परीक्षा ली गई प्रैक्टिकल एवं प्रशिक्षणार्थियों के डॉक्यूमेंट चेक किए गए ।
नगर पालिका परिषद सारणी से रंजीत डोंगरे, मनोज कुमार परते एवं सुश्री निधि मरावी सिटी मिशन मैंनेजर कि अमूल्य उपस्थिति प्रशिक्षणार्थियों को रिजल्ट पश्चात भारत सरकार का डिप्लोमा मिलेगा साथ ही रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए संस्था द्वारा सहयोग किया जाएगा, संस्था द्वारा विभागीय चर्चा प्रशिक्षणार्थियों के लिए की जा रही है ।
असेसर द्वारा संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने आज तक ऐसी संस्था नहीं देखी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा लिए गये उत्कृष्ट प्रशिक्षण के कारण ही बच्चे सफलतम परीक्षा दे रहे हैं, संस्था द्वारा गार्डनर कम नर्सरी राइजर के 60 प्रशिक्षणार्थियों की दो दिनों में परीक्षा संपन्न हुई ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129