जिला स्तरीय प्रतियोगिता मैं सारणी विद्यालय के भैया बहनों ने मारी बाजी
सारणी _ जिला स्तरीय खेलकूद समारोह जिला बैतूल के उद्घाटन सत्र महर्षि अरविंद शिक्षा समिति से श्रीमती रश्मि साहू, सुनील मारवाह, खेलकूद समारोह के संयोजक चंद्रशेखर टैगोर, प्राचार्य सारणी, खेल प्रभारी शिक्षक योगेश काले द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
जिला स्तरीय खेलकूद समारोह में बैतूल जिले में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर कालापाठा बैतूल, भारत भारती आवासीय विद्यालय जामठी बैतूल, ग्रीन सिटी बैतूल, गाड़ाघाट बैतूल, भडूस, आठनेर, भैंसदेही, सारणी विद्यालय के भैया बहन की सहभागिता रही ।
बहन भारती मिस्त्री ने गोला फेंक में गोल्ड मेडल, विकास दायरे ने ऊंची कूद में गोल्ड मेडल, प्रियांश पाल 800 मीटर में गोल्ड मेडल प्राप्त किया ।
विद्यालय के प्राचार्य ने सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं दी वही विद्यालय के अध्यक्ष दिनेश मिश्रा एवं सचिव योगेंद्र ठाकुर द्वारा भी बच्चों को बधाइयां प्रेषित की गई ।
प्रतियोगिता में श्रीमती नीता राठौर एवं गीतांजलि सालों दीदी ने जिले पर भैया बहनों के साथ प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए ।