ग्यालियर क्षेत्र में कार्यरत मीटर रीडर के साथ मारपीट करने व शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न को लेकर नाराज विद्युत कर्मियों ने सौपा ज्ञापन
- दीपेश पटेल संवाददाता पिपरिया मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ग्वालियर क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत मीटर रीडर श्री ब्रजमोहन धाकड़ पुत्र रामहेत धाकड़ उम्र 30 वर्ष निवासी शिवनगर घोसीपुरा, सत्यनारायण की टेकरी, दिनांक 03 सितम्बर 2022 शनिवार को जीवाजी गंज के सिकरवारी मुहल्ले में रीडिंग ले रहा था इस दौरान उपभोक्ता जगदीश कुशवाह का बिल निकाल कर दिया तो उपभोक्ता अनुराग कुशवाह उर्फ अन्नु पुत्र जगदीश कुशवाहा ने ज्यादा बिल की शिकायत करते हुए बेरहमी से मारपीट करने लगा, जिससे उसके पेट और मुंह में चोट आई है। अतः हम समस्त पिपरिया के मीटर रीडर मांग करते हैं कि उक्त आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए व गिरफ्तार कर प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। हम सभी मीटर रीडर मांग करते हैं कि हमारी आवाज माननीय मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री तक पहुंचाई जाए और हमें पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि हम सभी अपना शासकीय कार्य भय मुक्त होकर कर सकें ।