लायंस क्लब की मदद से 58 मरीजों को फिर मिलेगी आंखों की रोशनी, 20 ने किए नेत्रदान
दीपेश पटेल विशेष संवाददाता
लायंस ऑफ़ पिपरिया द्वारा नेत्रदान पखवाड़े अंतर्गत कार्यक्रम दिनांक 25 अगस्त से 08 सितबर 2022 तक शासकीय अस्पताल में आयोजित किया जा रहा है इसके अंतर्गत प्रथम दिवस दिनाँक 25 अगस्त 2022 को शासकीय चिकित्सालय पिपरिया में श्री पंजवानी स्मृति नेत्र शिविर का आयोजन किया जिसमें 130 मरीजों की जांच कर मोतियाबिंद के ऑपरेशन के योग्य 58 मरीजों को परासिया निशुल्क ऑपरेशन हेतु भेजा गया साथ ही नेत्रदान पखवाड़े अंतर्गत उपस्थित 20 लायन साथियों ने नेत्रदान करने का संकल्प लेकर नेत्रदान फॉर्म भरे गए।
इस कार्यक्रम में BDG2 लायन मनीष शाह, लायंस क्लब पिपरिया सिटी की अध्यक्ष श्रीमती उर्वशी शाह, लायंस क्लब नर्मदा के अध्यक्ष लायन नवनीत राठी,लायन शरद द्विवेदी,लायन उदय राजपूत, लायन नरेश शाह,लायन दिनेश पटेल,लायन नीलम पचोरी लायन श्री मति राज, लायन मुकुंद सिरोहिया,लायन गिरिराज गोदानी,लायन संजीव मालवीय, लायन बंटी पंजवानी,लायन डॉ. श्याम सोडाणी डॉ.सुश्री माधवी अग्रवाल,श्री मतिअंजू कमल जी पंजवानी उपस्थित थी।