केंद्रीय विद्यालय वायुसेना आमला में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस का पर्व
आमला _ केंद्रीय विद्यालय वायुसेना आमला में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एम एल लोहार ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन मोहन राणा वीएसएम का स्वागत स्काउट गाइड और एनसीसी के बच्चों की उपस्थिति में किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि के करकमलों से ध्वजारोहण किया गया, राष्ट्रगान, देश भक्ति गीत, समूह गान, समूह नृत्य एवं कमांडो डांस एवं बाल आर्केस्ट्रा की रंगारंग प्रस्तुतिया विद्यालय के बाल कलाकारों द्वारा दी गई l
दसवीं और बारहवीं परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर आए बच्चों को आमला के समाज सेवी बबलू चड्ढा तथा केंद्रीय विद्यालय आमला के एल्युमीनी संघ की ओर से भूमि जैन, उत्कर्ष राणा, मानसी कोसे, आशीष छतवानी, जेसिंथ राज, साकेत चिलहते, शिखर कुमार पेंड्राम को प्रमाण पत्र तथा नगद राशि प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की गई ।
कार्यक्रम के उद्बोधन में मुख्य अतिथिश्री राणा ने कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों और विद्यालय के प्रयासों और उपलब्धियों की सराहना करते हुए सभी बच्चों से शिक्षा के साथ-साथ अन्वेषण व अनुसंधान की अपेक्षा की ।
सभा के अंत में सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया, हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्र दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।