देवगांव पंचायत को मिले नए ग्राम प्रधान (पंच सरपंच)ली शपथ
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के शासनादेश अनुसार नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचो का शपथ ग्रहण समारोह ग्राम पंचायत भवन में नवनिर्वाचित जनपद सदस्य श्रीमती कल्पना सतीश पुडे की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया ।
इस आयोजन में शपथ ग्रहण करने वालेसरपंच पद हेतु मनीषा अर्जुन पुण्ड़े उपसरपंच पद हेतु संगीता कमलेश नारे के द्वारा अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली गई।इस दरमियान निर्वाचित पंचो ने भी शपथ ग्रहण की जिसमेंवार्ड क्र 01ज्योति रामदास धुर्वे वार्ड क्रमांक 02मालती सुनील चंदेलकवार्ड क्रमांक 03ज्योति कमलेश सूर्यवंशी
वार्डक्रमांक04 कल्पनाहरिओम वार्ड क्रमांक 05रामपाल घुगड़े,वार्ड क्रमांक 06सागरती चंदेलकर वार्ड क्रमांक07 वामन राव देशमुख,वार्ड क्रमांक 08कमलेश खातरकर,वार्ड क्रमांक 09जोहर सातनकरवार्ड क्रमांक 10नाथूराम चंदेलकरवार्ड क्रमांक 11पार्वती खातरकरवार्ड क्रमांक 12 शीतल खातरकरवार्ड क्रमांक 13 शांति बाई ऋषि गंगारे द्वारा शपथ ग्रहण की गई जिसकी समस्त कार्यवाही सचिव नत्थू वागद्रे के साथ मिलकर ग्राम के शिक्षक बनखेड़े जी के द्वारा संपन्न की गई।अब प्रतीक्षा है जनपद सदस्य द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम की जो की दिनांक 05/08 22 को सम्पन्न होगी।ग्राम पंचायत देवगांव के लिए नवीन युवा पंचायत ग्रामीणों के लिये हर्ष का विषय है। वर्तमान निर्वाचन कार्यक्रम में जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती कल्पना सतीश पुण्ड़े निर्वाचित हुई है जो ग्राम के लिए गौरव का विषय है इस हेतु समस्त ग्रामीणों में गुंता पुंडे,पुष्पा गंगारे, चिन्दी बाई वागद्रे, रेखा बाई पुंडे,सुंदरलाल गंगारे दीपचंद पुंडे, पूरनलाल वागद्रे,जगन्नाथ पुंडे, सूरतलाल मालवीय, मनोज वागद्रे, निलेश गंगारे, अर्जुन पुंडे,कमलेश नारे बलवंत राव देशमुख, भोजराज वागद्रे, सुनील गंगारे सतीश पुण्ड़े, गणेश गंगारे, सुनील चंदेलकर भानु प्रताप चंदेलकर आदि है।नवीन पंचायत के कार्यकाल प्रारम्भ होने पर ग्रामीणों में अत्यंत जोश एवं हर्ष व्याप्त है।आज के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य एवं पंचायत के ग्रामीण सदस्य महिला पुरुष उपस्थित रहे।