जम्बाड़ा में सरपंच,जनपद सदस्य,उपसरपंच का किया सम्मान सरपंच रामचंद्र देशमुख,जनपद सदस्य कल्पना सतीश पुण्ड़े,उप सरपंच दीपक वागद्रे की शानदार जीत पर किया अभिनंदन
आमला ब्लाक की बड़ी पंचायतों में एक जम्बाड़ा ग्राम पंचायत में पंचायत के सभाकक्ष में आज ग्राम के सरपंच रामचंद्र देशमुख,जनपद सदस्य श्रीमती कल्पना सतीश पुण्ड़े तथा उपसरपंच दीपक वागद्रे का अभिनंदन किया गया उपस्थित गणमान्य नागरिकों ग्रामीणों ने सम्मान किया।उल्लेखनीय है कि आज सम्पन्न हुए उपसरपंच के चुनाव दीपक वागद्रे भारी बहुमतों से विजयी हुए दीपक वागद्रे को कुल 16 मत प्राप्त हुए वही विपक्षी रीतू आनंदराव सराटकर को मात्र 3 वोट ही मिल सके।इस प्रकार प्रचंड बहुमतों से दीपक वागद्रे को जीत मिली।कुल 18 पंचों सहित 1 सरपंच का वोट डाला इस प्रकार कुल 19 मत डाले गए।
आज सम्पन्न हुए अभिनन्दन समारोह में आमला से मनीष मिसर जी, मनोज विश्वकर्मा,चेतन विश्वकर्मा समाजसेवी,अकरम खान,दिलीप चौकीकर पत्रकार,दीपक साठवने सहित ग्राम के पर्वत राव देशमुख,सुनील गवहाड़े, अरुण उबनारे, राजू पारखे, देवेंद्र गवहाड़े,नरसिंह वागद्रे,संदीप पंडागरे,लल्ला गीते,सानत धुर्वे,बाबूराव देशमुख,संतोष राव देशमुख,संदीप देशमुख,आशीष सोनी,बबलू देशमुख सहित समस्त पंच गण और ग्रामीणजन उपस्थित थे।इस अवसर पर उपस्थित रामचंद्र देशमुख सरपंच ने कहा कि सभी को साथ लेकर ग्राम जम्बाड़ा के विकास के लिये मुझसे जो भी बन पड़ेगा मैं करूंगा।ग्राम के सर्वांगीण विकास के लिये मैं प्रतिबद्ध हु।