( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ पचमढ़ी रोड पर स्थित रामनगर कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय युवक ने गंभीर बीमारियों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।
स्टेशन रोड थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक राहुल डावर ने बताया कि अस्पताल से मेमो प्राप्त होने पर तुरंत शासकीय अस्पताल पहुंच पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है परिजनों के अनुसार शाम के समय युवक द्वारा जहर खाने की बात सामने आ रही है फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है और मामले को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है ।
वही अस्पताल में पदस्थ बीएमओ डॉक्टर रिचा कटकवार ने बताया कि शाम के समय युवक को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था जिसकी हालत बिगड़ती जा रही थी बिगड़ती हालत को देख जिला अस्पताल रेफर करने की बात परिजनों से की गई परिजनों द्वारा प्राइवेट अस्पताल में ले जाने के बाद मौत की पुष्टि की गई जिसका आज सुबह पोस्टमार्टम करा सब परिजनों को सौंप दिया गया है प्रारंभिक जांच में मौत का कारण जहरीला पदार्थ खाने से बताई गई है युवक की विसरा रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई है रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है