बीजनवाड़ा रहवासियों को मिली पानी की किल्लत से निजात _ कांग्रेस नेत्री सुश्री सुधा सिलावट ने की मदद
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ विगत वर्षों से ग्राम बीजनवाड़ा के रहवासी पानी की समस्या को लेकर काफी परेशान लग रहे थे जिन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से भी कई बार सरकार से अपील की इसी मामले में जिला कलेक्टर ने भी इस क्षेत्र का दौरा किया जिसे देख आला नेताओं ने पानी के टैंकरों से पानी भेजा गया मगर हेडपंप ओर नल की गंभीर समस्या को लेकर स्थिति जस की तस, इसी मामले को लेकर कांग्रेस नेत्री समाज सेविका द्वारा ग्राम पंचायत बीजनवाड़ा टोला में पानी की समस्या का समाधान करने की कोशिश की गई ।
ग्राम पंचायत बीजनवाड़ा के टोला में पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामवासियों की समस्या का कांग्रेस नेत्री ब समाज सेविका सुश्री सुधा सिलावट ने स्वंय के व्यय से महीनो से बंद पड़े हैंडपंप को सुधरवाया गया जिसका ग्राम वासियों विनीता कहार, टंटु मोगिया, किल्लू प्रजापति, आजतक प्रजापति आदि ने आभार व्यक्त किया ।
हैंडपंप सुधरवाते समय कांग्रेस के कार्यकर्ता अंकित जावरिया, पवन कोरी, प्रकाश बान आदी मौजूद रहे ।