महिला एवं बाल विकास ने ग्राम सांडिया व बनवारी पहुंच रुकवाए दो बाल विवाह
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – महिला एवं बाल विकास परियोजना के अंतर्गत बालक बालिकाओं के बाल विवाह को रोकने लगातार प्रयासरत है, इसी कड़ी में पिपरिया के ग्राम सांडिया व वनवारी में पहुंचकर पुलिस प्रशासन व आंगनवाड़ी की टीम ने दो बाल विवाह को रुकवाकर कर उन्हें समझाइश दी । पिपरिया परियोजना अधिकारी सरिता रघुवंशी ने बताया कि मंगलवारा थाना प्रभारी अजय कुमार तिवारी के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम सांडिया में दो नाबालिगों का विवाह किया जा रहा है, पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी नितिन टाले के आदेश पर तुरंत टीम सांडिया रवाना हुई जिसमें नाबालिक बनखेड़ी व रानी पिपरिया के परिजनों को समझाइश दी गई और बारात को वापस लौटाया गया ।
इसी कड़ी में ग्राम बनवारी ने भी 19 वर्षीय बालिका वह 20 वर्षीय बालक का विवाह किया जा रहा था दोनों पक्षों को नाबालिगों का विवाह न करने हेतु समझाइश दी गई साथ ही उन्हें परियोजना को लेकर बच्चों का विवाह समय से पूर्व न करने की हिदायत दी गई दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए बारात को वापस लौटाया गया ।
इस कार्यवाही में सांडिया थाना प्रभारी प्रकाश राजपूत, सानिया, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र शिल्पी, प्रभारी परियोजना अधिकारी सरिता रघुवंशी, सेक्टर पर्यवेक्षक मंजुला जैन, महिला कोटवार प्रिया एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।