हनुमान जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा जगह-जगह हुआ स्वागत मंदिरों में लगाए ध्वज _ शोभायात्रा में 21 फुट का हनुमान जी का गदा आकर्षण का केंद्र रही
आमला _ श्री रामभक्त हनुमान मंदिर समिति रेलवे कॉलोनी आमला में हनुमान जयंती के अवसर पर जन्मोत्सव मनाया गया और शोभायात्रा निकाली गई ।शोभायात्रा लोको हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होकर राम मंदिर मेन रोड आमला पहुंची यहां पर व्यापारियों ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया, शोभायात्रा के दौरान दुर्गा मंदिर बस स्टैंड आमला, राममंदिर मेन रोड आमला, माता मंदिर पांडे मोहल्ला में विशाल ध्वज समिति के सदस्यों ने लगाया ।
इस दौरान शोभायात्रा में 21 फुट का गदा आकर्षण का केंद्र रहा, शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे ।
आयोजन समिति से जुड़े अनुज लवली शिवहरे, पीयूष यादव, राहुल जौंजारे, महेंद्र विश्वकर्मा, पंकज डोंगरे ने बताया कि समिति द्वारा प्रतिवर्ष शोभायात्रा निकाली जाती है नगर भ्रमण के पश्चात आज शाम को लोको हनुमान मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है ।
हनुमान जी को चढ़ाया चोला और सुंदरकांड का पाठ हुआ
इसी के साथ हवाई पट्टी स्थित नागेश्वर मनोकामना नाथ महादेव मंदिर में हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया ।
मंदिर समिति के भरत चौकीकर, प्रमोद हुरमाडे ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ किया यहां पर सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचना आरंभ हो गए थे, दिनभर श्रद्धालुओं द्वारा हनुमान जी का पूजन अर्चन किया गया ।