अनुसूचित जाति मोर्चा ने मनाई ज्योतिबा फुले की जयंती – श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके विचारों को किया साझा
आमला _ समाज प्रबोधक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक और क्रांतिकारी कार्यकर्ता महात्मा ज्योतिबा फूले की जन्म जयंती के अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा आमला ने अजा बाहुल्य क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और महात्मा ज्योतिबा फूले के विचारो को साझा किया ।
ज्योतिबा फुले ने अपना पूरा जीवन महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलाने, बाल विवाह को रोकने, विधवा विवाह का समर्थन करने में लगा दिया, महिलाओं के लिए ज्योतिबा फुले ने स्कूल खोला महान समाजसुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर उनके अनमोल वचन स्त्री और पुरुष जन्म से ही स्वतंत्र हैं इसलिए दोनों को सभी अधिकार समान रूप से भोगने का अवसर प्रदान होना चाहिए ।
अशोक नागले ने कहा कि ज्योतिबा फूले महान समाज सुधारक थे उन्होंने स्त्री शिक्षा की अलख जगाई, शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता लाई आज महिला पुरुष बराबरी से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं इसमें ज्योतिबा फूले का विशेष योगदान है हमें उनके विचारों को अपनाना चाहिए आज भी उनके विचार प्रासंगिक है ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक नागले, पूर्व नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती लाजवंती नागले, मंडल महामंत्रीद्वय प्रदीप ठाकुर, राजेश पंडोले, अजा मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मण चौकीकर, मनोज कश्यप, गोपेन्द्र बघेल, प्रमोद हुरमाडे, और वार्डवासी उपस्थित रहे ।