देवनारायण फॉर्मर्स पर मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला का शुभारंभ _ उन्नत खेती के लिए मृदा परीक्षण आवश्यक : चौधरी दर्शन सिंह
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ सांडिया रोड स्थित एफपीओ जय देवनारायण फॉर्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के द्वारा मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला सोइल टेस्टिंग फिजिकल केमिकल प्रापर्टीज के शुभारंभ के अवसर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह द्वारा रिविन काटकर कर विधिवत शुभारंभ किया, इस अवसर पर किसान बंधुओ से मिट्टी परीक्षण का आग्रह करते हुए संवाद किया ।
चौधरी दर्शन सिंह द्वारा कहा कि किसानों को उन्नत खेती के लिए मृदा परीक्षण बहुत आवश्यक है । क्योंकि मृदा में जिन तत्वों की कमी है मृदा परीक्षण के माध्यम से हमें उनके जानकारी लगेगी जिससे कि हम उन तत्वों को खेत में डालकर उनकी पूर्ति कर सकते हैं ।
किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जय देवनारायण फॉर्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के मिट्टी परीक्षण केंद्र खोला गया है जिसका किसानों को लाभ लेना है ।
इस अवसर पर मृदा परीक्षण केंद्र के संचालक हरविंद्र पटेल ने कहा कि पिपरिया नगर में मिट्टी परीक्षण केंद्र खोलने का मुख्य उद्देश्य किसानों की सहायता करना है। अब सहजता से तत्काल मिट्टी परीक्षण की रिपोर्ट भी प्राप्त कर सकते हैं ।
मृदा परीक्षण केंद्र के शुभारंभ पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता नवनीत नागपाल, मनोहर बैंकर, खापरखेड़ा मंडल अध्यक्ष राजा भैया पटेल, सांसद प्रतिनिधि गुलाब सिंह बैंकर, पवन वालिया, विधायक प्रतिनिधि राकेश पालीवाल, भूपेंद्र सिंह, अनिल पटेल, नीतिराज सिंह पटेल, नितिन पटेल, बृजेश पटेल, गिरीश पटेल सहित पत्रकारगण एवं बडी संख्या में किसान उपस्थिति रहे ।