पैराडाइज स्कूल आमला में होलिकोत्सव और होली मिलन समारोह मनाया गया
आमला _ शिक्षा के साथ साथ संस्कारों की अवधारणा को आत्मसात करते हुए नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है पैराडाइज स्कूल अपने विशिष्ट और श्रेष्ठता के लिये पैराडाइज स्कूल का नाम आमला ही नही जिले में अपना अग्रणी स्थान रखता है।उत्सव के उल्लास के साथ साथ प्रेरणादायी और प्रेरक संदेशों को लेकर स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे है। इसी तारतम्य में आज पैराडाइज हायर सेकंडरी स्कूल आमला में होलिकाउत्सव और होली मिलन समारोह आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान छात्र/छात्राओ को सुखी होली खेलने हेतु प्रेरित किया गया । साथ ही शिक्षको के द्वारा होली के महत्व के बारे में बताया गया । होली के द्वारा जनमानस के मध्य फैलने वाले भाई चारे के बारे में बताया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक/ शिक्षिकाओं प्रवीण दिघड़े, राजेश नागले, योगेश सातनकार, आशा विश्वकर्मा, करुणा चौकीकर, ममता पवार, पुष्पा पवार, मल्लिका पाल, मोनी सिंह, अश्विनी माथनकर, खुशबू साहू, जसलीन कौर, दुर्गा देशमुख, निलोफर खान, माधुरी सांडे, टीना धनकानी, रश्मि पटने, तरीका गोहे, रश्मि देशमुख, भारती सोनी तथा अन्य का योगदान सराहनीय था ।