( भारी ना पड़ जाए कही अनदेखी ) सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पचमढ़ी के लापरवाही के चलते गाइड कर रहे मनमानी गाड़ी से उतार पर्यटकों को दिखा रहे खूंखार जानवर
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पचमढ़ी _ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ सनसेट पॉइंट जहां पर आए दिन टाइगर दिख रहा है पर्यटक टाइगर का लुफ्त उठाते हैं एवं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नियम के अनुसार सतपुड़ा टाइगर रिजर्व किसी प्रकार का कोई भी वाइल्ड एनिमल्स देखने पर सख्त नियम होते हैं की गाड़ी में बैठे पर्यटक नीचे नहीं उतर सकते और यहां गाइड के दायित्व होते हैं कि पर्यटक को को किसी भी कंडीशन में गाड़ी के नीचे ना उतरने दे लेकिन यहां पर गाइड खुद नीचे उतरकर टाइगर की वीडियोग्राफी ओर फोटोग्राफी करते साफ दिखाई दे रहे है साथ ही टूरिस्ट भी नीचे उतर फोटोग्राफी करते दिख रहे है जंगली जानवरों के इतने समीप जाकर वीडियो ग्राफी करना और करवाना किसी भी पर्यटक के लिए घातक साबित हो सकता है ।
इस विषय पर अधिकारी का ध्यान नहीं देना बड़ी लापरवाही साबित हो सकती है यह नियम सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ही नहीं बल्कि कान्हा नेशनल पार्क बांधवगढ़ नेशनल पार्क रणथंबोर नेशनल पार्क जितने भी टाइगर रिजर्व एरिया है यह नियम को फॉलो करना होता है मगर इससे परे यहा नियमों को ताक पर रखकर ऐसा किया जा रहा है ।
इस विषय पर शीघ्र संज्ञान लेकर उच्च अधिकारियों को निर्देश जारी किए जाने चाहिए जिससे कोई बड़ी दुर्घटना घटित न हो ।