पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य शिक्षक संघ के समर्थन में विधायक ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – राज्य शिक्षक संघ मध्य प्रदेश जिला नर्मदापुरम ब्लॉक शाखा पिपरिया के निवेदन पर मध्य प्रदेश राज्य के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में पिपरिया विधानसभा के विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है जिसका सभी कर्मचारियो ने आभार माना है ।
आपको बता दे की राज्य शिक्षक कर्मचारी संघ ने विधायक ठाकुरदास नागवंशी से निवेदन किया था की राज्य शासन में कार्यरत कर्मचारी जिनको नवीन पेंशन योजना एनपीएस लागू है इन्हे वृद्धावस्ता में 700 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक नाम मात्र की पेंशन बन रही है जिससे ब्लड प्रेसर, शुगर की दवाइयां भी नही आती 30 वर्ष की सेवा के उपरांत सेवानिवृत्ति के पश्चात भविष्य अंधकार में है इस पीड़ा से सभी कर्मचारी परेशान है, अतः पुरानी पेंशन योजना जस की तस की जाए जिससे राहत प्रदान हो ।