पचमढ़ी में नंदी पर सवार भगवान भोलेनाथ की बारात में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु
पिपरिया हिल स्टेशन पचमढ़ी मैं रात्रि के समय भगवान भोलेनाथ की विशाल बरात देखने को मिली यह बारात पचमढ़ी क्षेत्र के हर गली मोहल्ले से निकाली जा रही है जिसमें हजारों भक्तों झूमते नाचते नजर आ रहे हैं आपको बता दें हिल स्टेशन पचमढ़ी को महादेव की नगरी भी कहा जाता है जहां महादेव के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन किए जा सकते हैं जटाशंकर महादेव गुप्त महादेव चौड़ा महादेव नागेश्वर आदि तीर्थ स्थान पचमढ़ी में मौजूद हैं पुराणों में आज के दिन महादेव ने अपने नंदी बंदियों के साथ गोरा मैया के घर बारात लेकर पहुंचे थे इसी उपलक्ष में देशभर में महा रात्रि पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है और यह पर्व पचमढ़ी क्षेत्र में और भी उत्साह से मनाया जाता है विशाल नंदी पर सवार भगवान भोलेनाथ गोरा मैया के पास पहुंचेंगे जहां विधि विधान से इनका विवाह गोरा मैया के साथ किया जाएगा