पिपरिया के विभिन्न स्थानों पर पिलाई गई पोलियो की दवा विधायक ने अस्पताल परिसर में किया उद्घाटन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – राष्ट्रीय पोलियो अभियान के तहत पिपरिया क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पल्स पोलियो अभियान चला 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई, राष्ट्रीय पोलियो अभियान अंतर्गत 27 मार्च से 1 मार्च तक पिपरिया संभाग में 21547 बच्चों को पोलियो का की दवा पिलाना है ।
इसी चरण में आज रविवार को विशेष अभियान अंतर्गत तहसील परिसर, आंगनवाड़ी केंद्रों, अस्पताल आदि क्षेत्रों में दवाई पिलाई जा रही है ।
इसी कड़ी में पिपरिया के शासकीय अस्पताल में क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने पोलियो की पहली दवा बच्चे को पिलाई इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं को अपने नियत स्थान पर भेजा गया 28 फरवरी को घर घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी जिसमें ईट भट्टा क्षेत्र, कटाई क्षेत्र, मंदिर क्षेत्र, अस्पताल परिसर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि कई स्थानों पर यह अभियान चलाया जाएगा ।
अस्पताल परिसर में विधायक ठाकुरदास नागवंशी के साथ बीएमओ डॉ अरविंद अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजीव जयसवाल, जिला सतर्कता दिशा निगरानी समिति सदस्य (भारत सरकार) अरविंद राय, गोपाली दुदानी, अरुणा जोशी, ललिता पुर्विया, हेमंत भन्नवार, ललित विश्वकर्मा, नरेंद्र पटेल, नागेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे ।