महिला बाल विकास पिपरिया में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत दिया गया कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ तहसील परिसर क्षेत्र स्तिथ महिला बाल विकास केंद्र में दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत कार्यकर्ताओं को होशंगाबाद अधिकारी मनोज चौहान द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसके अंतर्गत आईमेम बच्चो का समुदाय आधार पोषण प्रबंधन है जिसके अंतर्गत बच्चो का किस प्रकार वजन लेना है कैसे समुदाय में उनको कुपोषण से बाहर लाकर पोषित अवस्था में वापस लाना है जिसमें बच्चों का सही तरीके से बदल लेना सही तरीके से उनको पोषण आहार देना साथ ही बच्चे किस प्रकार से कुपोषित हैं उनका मैपिंग करना आदि का प्रशिक्षण दिया गया ।
परियोजना अधिकारी सरिता रघुवंशी ने बताया होशंगाबाद से आए मनोज चौहान द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 184 महिलाओं को परीक्षा प्रशिक्षण दिया गया जिसमें 40_ 40 के बेच बना कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है एवं कुपोषित बच्चों सही पोषण आहार देने और किस प्रकार देने प्रशिक्षित किया जा रहा है ।