पिपरिया पुलिस का मानवीय चेहरा छोटे से जीव को टक्कर लग जाने पर स्वयं दिया उपचार बचाई जान
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ स्टेशन रोड थाना पुलिस का मानवीय चेहरा आज सामने आया जिसमें एक छोटे से जीव को वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरीके से बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया शहर में एक बड़े आयोजन के दौरान संपूर्ण प्रशासन दिनभर व्यस्त था में रहा इसी बीच ड्यूटी पर तैनात स्टेशन रोड थाने के आरक्षक राजकुमार धाकड़ की नजर अचानक दुर्घटनाग्रस्त हुए एक छोटे से जीव पर पड़ी जो की बुरी तरीके से घायल था तुरंत उसे उठाया अपने हाथों से उपचार दिया पैर में मोच आ जाने के कारण वह चल नहीं पा रहा था जिसकी मालिश की गई थोड़ी देर पश्चात वह जीव उठकर चलने लगा भोजन करने लगा यह देख सभी अचंभित हुए या कहें यह पुलिस का एक दूसरा चेहरा ।