रामजीबाबा मेला की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने लिया जाएजा _ 15 फरवरी से शुरू होगा मेला 22 फरवरी तक रहेगा
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
नर्मदापुरम _ प्राचीन काल से लगने वाले संत शिरोमणी श्रीरामजी बाबा मेला का शुभारंभ 15 फरवरी से होगा जो 22 फरवरी तक जारी रहेगा, उससे पूर्व रविवार को मेला स्थल गुप्ता ग्राउंड पर दुकानदारों के लिए ले आउट डाला गया दुकाने लगाने के लिए सोमवार से जगह आवंटित की जाएगी उससे पूर्व जिला प्रशासन व नगरीय प्रशासन के अधिकारियों ने मेला स्थल पर जाकर जाएजा लिया ।
कलेक्टर नीरज सिंह ने मेला प्रभारी एडीएम मनोज ठाकुर को बनाया है, उनकी देखरेख में एसडीएम वंदना जाट व तहसीलदार व सीएमओ शैलेंद्र बढ़ोनिया मेला की व्यवस्थाएं बनाने में जुटे हुए हैं ।
रविवार को अधिकारियों ने जाकर मेला स्थल का जाएजा लिया तथा सभी व्यवस्थाओं पर व्यापक तैयारी करने के निर्देश नगर पालिका अमला को दिए गए, यह मेला 8 दिवसीय रहेगा, 22 फरवरी को मेला का समापन होगा, प्रशासन की ओर से मेला स्थल पर साफ-सफाई तथा पुलिस व्यवस्था के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं की जाएंगी ।
मेला रंगमंच से पूर्व की तरह स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी, मेला में कोविड गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य रहेगा, मेला में रात्रि में 10.30 बजे तक झूले और 11 बजे तक सभी दुकाने बंद हो जाएंगी ।
रामजी बाबा मेला का क्षेत्र के लोगों को पहले से ही इंतजार रहता है, मुख्य मेला माघ माह की पूर्णिमा पर रहेगा, रामजी बाबा की समाधि पर प्रसाद चढ़ाने और माथा टेकने के लिए दूर-दराज क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, समाधि स्थल पर पूर्णिमा को बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा ।