डेढ़ माह पूर्व डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल हुआ था गुम स्टेशन रोड थाना पुलिस ने ट्रेस कर परासिया से किया बरामद
पिपरिया _ स्टेशन रोड थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम झिरिया के पास सड़क हादसे के बाद से गुम हुआ मोबाइल आई फोन जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है परासिया के पास से बड़ी मेहनत के बाद दास्तायब किया है ।
थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक राहुल पटेल ने बताया की 1 जनवरी को देनवा रिसोर्ट में कुछ फैमली उत्साह मानने आए थे जो की घर वापसी के दौरान अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गए इनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई आनन फानन में सभी को शासकीय अस्पताल पिपरिया, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद उपचार हेतु ले जाना पड़ा इसी बीच इनके एक साथी का आईफोन 12 मोबाइल जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है घटना के बाद से गायब हो गया था जिसकी सूचना धनराज पिता प्रशांत लोया निवासी भोपाल द्वारा जिला मुख्यालय में दी गई, घटना क्षेत्र स्टेशन रोड थाना होने के कारण इवेंट्स प्राप्त होते ही मामले को संज्ञान लेकर मोबाइल लोकेशन ट्रेस की गई जो की परासिया क्षेत्र अंर्तगत पाया गया, थाना प्रभारी निकिता विल्सन द्वारा मोबाइल नंबर पर लगातार कॉल भी किए गए मगर जिसके पास मोबाइल था गुमराह करता रहा थाना प्रभारी द्वारा अपनी में टीम आरक्षक नरेश मालिक व राधेश्याम पवार को उक्त स्थान पर रवाना किया जहां पर मोबाइल की लोकेशन प्राप्त हो रही थी इसी बीच सागर सोनी थाना कंप्यूटर ऑपरेटर साइबर सेल एक्सपर्ट के संपर्क में रहे व सही लोकेशन ट्रेस कर अनावेदक के घर मोबाइल को बरामद किया और पूछताछ हेतु पिपरिया थाने लाया गया इसी मामले को अनावेदक के परिजनों के द्वारा भी नाराजगी जताई गई ।
वहीं थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने बताया की हमारे द्वारा मोबाइल बरामद कर लिया गया है साथ ही संबंधित व्यक्ति को जानकारी दे दी गई है शीघ्र ही संबंधित को मोबाइल सुपुर्द कर दिया जाएगा ।