चाकू की नोक पर मोटरसाइकिल छुड़ाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ मंगलवार देर रात अंडर ब्रिज के पास अज्ञात आरोपी द्वारा एचएफ डीलक्स गाड़ी को फरियादी विजय कुचबंदिया निवासी अंबेडकर वार्ड से चाकू की नोक पर छुड़ाने वाला आरोपी शैलेंद्र और शीलू पिता लक्ष्मण सिंह 33 वर्ष निवासी हथवास को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया ।
स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने बताया कि फरियादी द्वारा बताए गए हुलिए व जांच में जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर घटना के तुरंत बाद से ही आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम बनाकर लगातार सर्चिंग अभियान चलाया गया, मुखबिर की सूचना पर आरोपी हथवास क्षेत्र का बताया गया तुरंत मौका स्थल पहुंच आरोपी शेलेंद्र उर्फ सिल्लू को मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स एमपी 05 एमपी 0516 को घटनास्थल रेलवे अंडर ब्रिज के पास से जो चोरी हुई थी दस्तयाब की गई वहीं आरोपी को धारा 392 के तहत न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता विल्सन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुरेश चौहान, सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार शाक्य, प्रधान आरक्षक साजिद अली का सराहनीय योगदान रहा ।