नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई युवा कांग्रेस ने
आमला _ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव विजय पारधी द्वारा आमला ब्लाक के ग्राम पंचायत लालावाडी में नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प एवं माल्यार्पण अर्पित कर मास्क वितरित किए ।
जिसमे प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी किशनराव वागदरे, शिवाजी पाटनकर, सेक्टर अध्यक्ष रविंद्र धोटे, यादवराव देशमुख, सुधाकर धोटे रमेश डोंगरे, महादेव वागदरे, प्रेमराव वागद्रे, प्रकाश पारखे, पवन वागदरे , प्रेम नागले सहित ग्राम वाशी उपस्तिथि थे ।