शोभापुर और कोहानी पंचायत के लिए की दावेदारी_ शोभापुर पंचायत से सरपंच पद हेतु शैलेन्द्र शाह ने भरा नामांकन
शोभापुर- त्रिस्तरीय पंचायत में 13 तारिख से चल रही नाम निर्देशन की प्रक्रिया में शुरुवाती कुछ दिनों में उम्मीदवारों द्वारा आवेदन लिए गए उनको वकीलों के माध्यम से भरवाया गया । शोभापुर सामुदायिक भवन केंद्र के सहायक रिटर्रनिंग ऑफिसर एम के कोरी ने बताया कि भगवान सिंह पटेल ने बमारी, तालाखेड़ी, नकटुवा पंचायत से, कोहानी पंचायत से गोपाल पटेल ने तो शोभापुर ग्राम पंचायत से शैलेन्द्र शाह ने सरपंच पद हेतु नामांकन किया है ।
ग्राम पंचायत भवन शोभापुर केंद्र के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर जीतेन्द्र तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत नीमनमुड़ा से गंगा बाई पदम सिंह, अजेरा से बड़ी बाई छतर सिंह पटेल ने सरपँच पद हेतु आवेदन किया है, तो वहीं रानी पिपरिया से पंच पद हेतु जसमन सिंह रघुवंशी ने नामांकन फॉर्म जमा किया है, शोभापुर के दोनों केंद्रों की कुल 23 ग्राम पंचायतों के लिए शुक्रवार को उम्मीदवारी करने वालो की संख्या अधिक होने की उम्मीद है ।