संगठन पर्व अंतर्गत बूथ विस्तारक योजना के लिए नगर मंडल आमला में हुआ बैठक का आयोजन
आमला _ कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष संगठन पर्व 2021_ 2022 के अंतर्गत बूथ विस्तारक योजना के क्रियान्वयन के लिए भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आमला द्वारा जिला महामंत्री सुधाकर पवार एवं मंडल विस्तारक विठ्ठल गीद के मार्गदर्शन एवं भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया ।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं मां भारती के पूजन के साथ प्रारंभ बैठक में जिला महामंत्री सुधाकर पवार ने कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत मंडल स्तर पर बूथ विस्तारक योजना के विषय में नगर मंडल के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को जानकारी दी जिसके अंतर्गत विभिन्न नगर केंद्रों एवं ग्राम केंद्र पर बूथ विस्तारक एवं आईटी प्रभारियों की नियुक्ति कर भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक गतिविधियों एवं पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का आवाहन किया एवं 10 दिनों तक पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में बुथ विस्तारक को संबंधित बूथों पर करने वाले विभिन्न क्रियाकलापों के बारे में अवगत कराया ।
मंडल विस्तारक विठ्ठल गीद के द्वारा बूथ विस्तारक के कार्यों एवं कर्तव्य के बारे में कार्यकर्ताओं को अवगत कराया, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख ने कहां की भाजपा नगर मंडल आमला के कार्यकर्ता पूर्ण निष्ठा के साथ प्रत्येक नगर एवं ग्राम केंद्रों पर संगठन पर्व गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन के लिए कृत संकल्पित है ।
भाजपा नगर महामंत्री प्रदीप ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल आयोजित होने वाले दिव्य काशी भव्य काशी कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी दी ।
इस कार्यक्रम का प्रभारी मंडल उपाध्यक्ष लखन यादव को बनाया गया ।
सीडीएस बिपिन रावत समेत जवानों को भाजपा नगर मंडल ने दी श्रद्धांजलि
भाजपा नगर मंडल आमला की बैठक में कार्यकर्ता पदाधिकारियों के द्वारा भारत के प्रथम सीडीएस स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी एवं अन्य जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख ने कहा कि हम सभी कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं इस अवसर पर बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी को उपस्थित रहे ।