सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) विषय पर व्याख्यान हुआ आयोजित
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – वर्तमान में देश एवं प्रदेश में जो शिक्षा नीति जारी है उसमें लगातार बदलाव को लेकर सवाल उठते रहे है और उठना भी चाहिए क्योकि यह शिक्षा नीति बच्चों के लिए जितनी लाभकारी होनी चाहिए उतनी नहीं हो पा रही है ।
नगर के बनखेड़ी रोड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया ।
जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में देवकीनंदन चौरसिया ने उक्त बात कही, साथ ही कहा कि वर्तमान में शिक्षा नीति क्या है और क्या होना चाहिए इस विषय पर इस पर हम सबको विचार करने की आवश्यकता है ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार राजेश बौरासी, विशिष्ट अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी लालजी रघुवंशी, संस्था अध्यक्ष श्रीमती सरिता बलराम सिंह बैस मौजूद रहीं, कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की पूजन अर्चन के साथ हुआ, कार्यक्रम में विशेष रूप से विद्या भारती सह संगठनमंत्री अनिल अग्रवाल, विभाग समन्वयक नर्मदापुरम् सुनील दीक्षित, संस्था प्राचार्य वसंत पटैल सहित संस्था पदाधिकारी, स्टाफ व अभिभावक मौजूद रहे ।