भारत रत्न डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भाजपा नगर मंडल ने किया संविधान गौरव अभियान का शुभारंभ
आमला- संविधान दिवस पर भारत रत्न डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान भाजपा नगर मंडल आमला के पदाधिकारियों के द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर बस स्टैंड आमला एवं नगर पालिका स्कूल परिसर स्थित भारत रत्न डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं सविधान गौरव अभियान के जिला संयोजक अशोक नागले ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आमला के द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर संविधान गौरव अभियान अंतर्गत नगर में भारत रत्न डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं परिसर की साफ सफाई की गई सविधान गौरव अभियान के अंतर्गत मोर्चा के द्वारा पूरे जिले में पखवाड़े भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डॉ बाबा साहेब अबेडकर के उत्कृष्ट योगदान को स्मरण किए बिना हमारे संविधान का उल्लेख करना अधूरा है संविधान निर्माण में बाबा साहब का अद्वितीय योगदान रहा है ।
संविधान दिवस पर संविधान प्रति की भेंट
भाजपा महामंत्री प्रदीप ठाकुर ने संविधान दिवस के अवसर पर भाजपा नगर मंडल आमला की ओर से अधिवक्ता शिवपाल उबनारे को भारत के संविधान की प्रति भेट की ।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर, वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश मालवीय मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक नागले, वरिष्ठ नेता चिरौंजी पटेल, महामंत्री प्रदीप ठाकुर, महामंत्री राजेश पंडोले, शिवपाल उबनारे, गोपेंद्र सिंह, हरि यादव, भोला वर्मा, लक्ष्मण चौकीकार, अन्नू यादव, मुकेश राठौर, शंकर गढ़ेकर, मनोज कायस्थ, विनोद परदेसी, जयंत गोहे ज्ञानप्रकाश बनाईत, गणेश उघड़े, विशाल नरवरे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।