सांसद एवं विधायक ने किए 7 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन
आमला_ क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उइके एवं आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा आमला विधानसभा के बोरदेही बोरी एवं छावल ग्रामों में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया । इस दौरान बैतूल कलेक्टर अमरबीर सिंह बैस एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर सांसद दुर्गादास उईके ने आमला विधानसभा में बड़े पैमाने पर शुरू विकास कार्यों से आम जनों के जीवन में होने वाले सकारात्मक परिवर्तन को रेखांकित किया ।
अपने संबोधन में क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने सांसद दुर्गादास उइके के सहयोग से केंद्र एवं राज्य की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता को दोहराया ।
आमला विधानसभा के एक दिवसीय प्रवास के दौरान
बैतूल हरदा संसदीय क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके एवं आमला सारणी विधानसभा के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा 7 करोड़ से अधिक राशि के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया गया ।
विधानसभा के प्रमुख वाणिज्यिक केंद्र बोरदेही में 80 लाख रुपए लागत से नवनिर्मित तहसील उप कार्यालय का लोकार्पण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 498.76 लाख रुपए लागत से विधानसभा के दोनों प्रमुख नगरों को जोड़ने वाली 9.90 किलोमीटर लंबाई की सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमिपूजन, ग्राम छावल में भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय रूपलाल जी छेरकी द्वारा दान की गई भूमि पर 187 लाख रुपए लागत से निर्मित शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल के भवन का लोकार्पण किया गया, उच्चतर स्कूल के लोकार्पण के साथ क्षेत्र के छात्र छात्राओं को आधारभूत शिक्षा ग्राम में ही उपलब्ध होंगी, वही सड़क के उन्नयन के पश्चात आमला सारणी सड़क से सुगम एवं सुरक्षित यातायात के साथ समय एवं धन की बचत होगी साथ ही विधानसभा के प्रमुख नगर आमला, सारणी में यातायात सुगमता एवं विधानसभा के अन्य महत्वपूर्ण नगर बोरदेही खेड़ली बाजार समेत मुलताई के लिए कम दूरी के वैकल्पिक मार्गो से वाणिज्यिक गतिविधियों में वृद्धि के साथ क्षेत्र के विकास के मार्ग प्रशस्त होगे बोरदेही उप तहसील कार्यालय के प्रारंभ होने से क्षेत्र के नागरिकों को राजस्व संबंधी कार्यों में सुगमता एवं प्रकरणों का त्वरित निराकरण संभव हो पाएगा ।