अतिक्रमण को लेकर मांझी समाज ने की कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सोपा ज्ञापन
आमला _ नगर के मांझी समाज द्वारा उनके व्यवसाय की भूमि पर अवैध तरीके से किये जा रहे अतिक्रमण का विरोध करते हुए कलेक्टर के नाम राजेश अमझरे, हरि अमझरे, रूपलाल किरोदे, महेश अमझरे सहित समस्त माझी समाज के लोगो द्वारा तहसीलदार वैधनाथ वासनिक को ज्ञापन सोपकर शिकायत की गई ।
वही ज्ञापन में उल्लेख किया गया है की हम गरीब मछुआरे की दुकानों पर कब्जा करने के लिए कुछ लोगो द्वारा कोशिश कि जा रही है, जिसमें हम गरीब मछुआरे मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं जबकी मछुआरे की दुकाने 120 लगभग फुट में 40 से 50 लगभग है ।
वहीं मुर्गा मार्केट की दुकान बाजु में है 800 से 1000 फुट में मात्र 10 से 11 दुकाने लगती है इतनी जगह रहने के बाद भी यह लोग मछली मार्केट की जगह पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकी यह मछली मार्केट नगर पालिका द्वारा हमे आवंटित की गई है मुर्गा मार्केट की दुकान सही रूप से लगे तो 100 से 150 फुट में लग सकती है और आमला शहर से कुछ दबंगई लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर रखा गया है जिसमें 100 से अधिक दुकानों की जगह पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा गया है एवं अवैध रूप से वहा पर दुकानों के शेड रख कर उस पर अपना हक जताते है ।
माझी समाज ने कहा की हम गरीब मछुआरों की समस्याओं का निराकरण किया जावे एवं शहर में अवैध रूप से जो विशेष लोगों द्वारा कब्जा किया गया है उसकी जाँच कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये ।