राजस्व प्रकरणों का त्वरित कार्रवाई कर निराकरण करें _ सिंह_ जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक हुई आयोजित
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
होशंगाबाद _ राजस्व न्यायालयीन प्रकरणों एवं आपराधिक प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जाए, 6 माह से अधिक के राजस्व प्रकरण किसी भी स्तर पर लंबित ना रहे यह सुनिश्चित करें यह निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद नीरज कुमार सिंह ने समस्त राजस्व अधिकारियों को दिए हैं ।
कलेक्टर सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, निर्देशित किया कि बी वन वाचन के तहत दर्ज किए गए फौती नामांतरण और अभिलेख दुरस्तीकरण के दर्ज प्रकरणों में शीघ्र नोटिस जारी करें तथा 15 नवंबर से पहले ऐसे सभी प्रकरणों का शत प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करें ।
कलेक्टर सिंह ने निर्देशित किया कि पीठासीन अधिकारी कोर्ट दिवसों में अनिवार्य रूप से कोर्ट में बैठे तथा निर्धारित दिवसों में कोर्ट का संचालन किया जाए, सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में स्वामित्व योजना के तहत किए जाने वाले ड्रोन सर्वे कार्य का राजस्व के साथ वन विभाग के अमले को भी प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए ।
बैठक में अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत अभी तक 927 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, ब्लॉक पिपरिया में आबादी सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है ।
बैठक में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया जिसमें मध्य प्रदेश भू राजस्व संहिता एवं सीआरपीसी में निहित प्रावधानों के बारे में सभी राजस्व अधिकारियों का को विस्तार से जानकारी दी गई, बैठक में बताया गया कि 1 नवंबर से 15 नवंबर तक राजस्व अभिलेखों का शुद्धिकरण अभियान चलाया जाएगा ।
बैठक में अपर कलेक्टर जी पी माली, आदित्य रिछारिया, पिपरिया एसडीएम नितिन टाले, पिपरिया तहसीलदार राजेश बोरासी, नायाब तहसीलदार नवल किशोर कटारे, पूनम साहू सहित जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार एवं सभी अधिकारियों के रीडर उपस्थित रहे ।