अहंकारी रावण का प्रभु श्री राम ने किया वध _ किया पुतला दहन
शोभापुर _ शोभापुर नगर में चल रही रामलीला में धन्यमालिनी के विलाप, अतिकाय, नारायन्तक, अहिरावण वध, लक्ष्मण को ब्रह्म शक्ति, राम लक्ष्मण को नागपास शक्ति, कामाख्या आराधना, राम रावण संवाद, राम रावण युद्ध, रावण की ज्ञान नीति का मंचन किया गया । रामलीला में रावण के पुतले के दहन के साथ लीला का समापन हुआ दशहरे के पावन पर्व के लोगों ने दूर – दूर से आकर रामलीला के मंचन का आनंद लिया ।
रामलीला मंचन के दौरान सोहागपुर थाना प्रभारी विक्रम रजक, शोभापूर चौकी प्रभारी रमेश नागले सहित पूरा आमला मुस्तैद रहा ।