ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश सरकार को बढ़ती हुई महंगाई एवं बेरोजगारी के लिए ठहराया जिम्मेदार – किया पुतला दहन
आमला – आमला में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा जनपद चौक पर प्रदर्शन किया
गया ।
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार को बढ़ती हुई महंगाई एवं बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार ठहराया प्रदर्शनकारी नए राज्यपाल के नाम थाना प्रभारी संतोष पेंन्दे को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में 10 बिंदुओं पर जल्द ही नागरिकों राहत देने की मांग की ।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज देशमुख प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मनोज मालवे आदि के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों यह प्रदर्शन दोपहर करीब 12 बजे जनपद चौक पर शुरू हुआ । इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हुआ था लेकिन प्रदर्शनकारियों को सरकार का पुतला जलाने से नहीं रोक पाए, इस सभा को संबोधित किया कांग्रेस नेता मनोज मालवे मनोज देशमुख, सीमा अतुलकर, विजय अतुलकर आदि नेताओं ने संबोधित किया कोविड-19 के कारण जान गवाने वाले परिवार को तत्काल पर्याप्त मुआवजा दिया जाने कि मांग के साथ ही डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के दाम कम किए जाएं आर्थिक पैकेज दिया जाए, महंगाई कम करने के लिए उचित कदम उठाए जाने की मांग की ।