स्टेशन रोड थाना पुलिस ने क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों से सट्टा लिखते दो सटोरियों को 580 रुपये व सट्टा पर्ची के साथ पकड़ा

( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )

 

पिपरिया – स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता विल्सन से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह के आदेश पर लगातार शहर में सर्चिंग अभियान चला जुए व सट्टे पर लगातार कार्यवाही की जा रही है ही ।
इसी तरम्यतय में मुखबिर की सूचना पर पिपरिया रेल्वे स्टेशन के समीप सट्टा लिखते हरिओम शर्मा को 310 रुपये व सट्टा सामग्री व पचमढ़ी बस स्टैंड के पास से संतोष पटेल को 270 रुपये व सट्टा सामग्री के साथ गिरफ्तार कर 4 – ए सट्टा अधिनियम की कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129