पिपरिया अनुभाग अंतर्गत जगह- जगह पर जनप्रतिनिधियों द्वारा आँगनबाड़ी स्थित पोषण वाटिका का किया लोकार्पण
पिपरिया – महिला एवं बाल विकास अंतर्गत चलाये जा रहे पोषण पखवाड़े के अंतर्गत अनुभाग के विभिन्न ग्रामो में पहुँच अधिकारियो द्वारा कार्यक्रम किये गए जिसमे वृक्षारोपण कला, उद्यान, पोषण वाटिका, किचन, गार्डन आदि के तहत किस प्रकार हम अपने परिवेश को साफ स्वच्छ सुंदर, सुपोषित बना सकते हैं जानकारी दी गई ।
कार्यक्रमों में अध्यक्षता की भूमिका निशाने वाले के साथ सभी ने अपने विचार रखे, पिपरिया परियोजना में 15 जगह पोषण वाटिका का लोकार्पण किया गया जिसमें व्ही व्ही गिरी वार्ड में जिला महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती ललिता पूर्विया, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना साहू, महाराणा प्रताप वार्ड में पार्षद, पुनोर में जनपद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना साहू ने अपनी अध्यक्षता निभाते हुए जनसमुदाय के बीच अपने विचार व्यक्त किए ।
वही बांसखेड़ा, बोरी, रिछैड़ा, पचमढ़ी, सिंगानामा, झालौन, टड़ा, सिंगौड़ी, सांगई, बिंडाखेड़ा, खिड़िया में जगह जगह कार्यक्रम सम्पन्न किये गये ।